UP:नॉन वेज लाने पर कट गया था स्कूल से नाम,अब कोर्ट से मिला न्याय,दूसरे स्कूल में पढ़ेंगे तीनों छात्रPunjabkesari TV
5 hours ago स्कूल के टिफिन में नॉन वेज लेकर आने वाले अमरोहा छात्रों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. बीते दिनों कुछ केजी, पहली और तीसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र अपने लंच बॉक्स में नॉन वेज लेकर पहुंचे थे. हालांकि, इस बात का पता लगने के बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को स्कूल से निकाल दिया था. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए बच्चों को राहत दी है. साथ ही DM को आदेश दिये है कि वह बच्चों का एडमिशन दो हफ्ते के अंदर दूसरी जगह कराएं.