Uttar Pradesh

Amroha में मौत बनकर घूमकर खूंखार आदमखोर तेंदुए|Uttar Pradesh News|Top News|Punjabkesari TV

2 months ago

अमरोहा में इन दिनों खूंखार आदमखोर तेंदुओं ने आतंक मचा रखा है...य़े आदमखोर न तो जानवरों को छोड़ रहे है और न ही इंसानों को बख्स रहे है....इन खूंखार आदमखोरों ने पहले जंगल सटे गांवों में दहशत मचाई, और अब यही आदमखोर रिहायशी इलाकों में मौत पर बनकर घूम रहा है....

 

वीओ-2 पिछले एक हफ्ते में ये आदमखोर तेदुएं कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुके है..साथ ही दो युवकों पर भी हमला कर चुका है...बीते दिन भी खूंखार आमखोर तेदुएं ने एक बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया... यह घटना नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव खेड़का की है... बीती गुरुवार की रात, सुधांशु नाम का युवक बाइक पर जा रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया... इस बीच, कार सवार कुछ लोग पीछे से आ रहे थे, जिन्होंने तेंदुए को देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया.. शोर सुनकर तेंदुआ युवक को छोड़कर ईख के खेत में भाग गया..