Uttar Pradesh

Fake kidnapping story: दोस्त से हाथ-पैर बंधवाए, वीडियो बनवाया और फिर परिजनों से मांगे 25 लाख रुपएPunjabkesari TV

3 months ago

 #amroha #fakestory

अमरोहा में झूठे अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे नाजिम नाम के युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली.इस साजिश में उसके सबसे करीबी दोस्त अमित ने भी पूरा साथ दिया.दरअसल नाजिम ने अपने दोस्त अमित से अपने हाथ-पांव बंधवा लिए और फिर एक वीडियो बनवा घरवालों को भेज दिया.नाजिम का ये वीडियो देख परिवार के होश उड़ गए.