गजब: CM सामूहिक Marriage योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, दोबारा शादी करने आई थी महिला,Police ने पकड़ाPunjabkesari TV
1 month ago अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ, जब एक महिला दूसरी शादी करने पहुंच गई। उस महिला की 2022 में शादी हो चुकी थी। विवाद के चलते वो मायके चली गई और इसी बीच बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने जा रही थी। यहां इस महिला के ससुराल वाले पहुंच गए, जिसकी शिकायत पर वो पकड़ी गई। अहम ये है कि आसमा नाम की ये महिला अपने रिश्ते के भाई से शादी कर रही थी। इसी घटनाक्रम के बाद जब जांच पड़ताल शुरू हुई तो पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया।