UP: अचानक स्कूली Bus पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ Firing, Bus में सवार थे 28 बच्चेPunjabkesari TV
2 months ago #Amroha #bus #firing #upnews #latestnews
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में स्कूली की मिनी बस पर तीन बाइक सवार बदमाशो ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुटी है इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं...; अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल एस आर एस की मिनी बस पर उस वक्त फायरिंग कर दी जब वह नगला माफी गांव से बच्चों को स्कूल लेकर आ रही थी