Amroha: BJP नेता Tabish ने Vishal बताकर रचाई शादी, लड़की पर बनाया Islam कबूल करने का दबाव.Punjabkesari TV
4 weeks ago उतर प्रदेश के अमरोहा नोएडा से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहाँ अमरोहा के नौगांव सादात निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य ताबिश असगर खुद की हिन्दू पहचान बता कर एक हिन्दू युवती से शादी कर ली. इसके बाद हिन्दू युवती पर दबाव डाल कर उसने इस्लाम भी कबूल करवाने की की कोशिश की. हिन्दू लड़की को फंसाने के पूरे मामले में मुस्लिम लड़के के परिजन भी शामिल रहे. हिन्दू युवती की पहाड़ से धक्का देकर हत्या करने की भी कोशिश की गई. मामले में पीड़िता पुलिस के पास पहुँची है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुस्लिम लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.