Amour Assembly Seat II अमौर विधानसभा सीट पर क्या चलेगा अख्तरुल ईमान का सिक्का? ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
2 days ago अमौर विधानसभा सीट बिहार की दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक है....... अमौर विधानसभा सीट, किशनगंज लोकसभा सीट के तहत आता है.......1951 से ही अमौर सीट अस्तित्व में आ गया था......1951 में इस सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट मोहम्मद ताहिर ने जीत हासिल कर लिया था......वहीं 1957 में हुए चुनाव में अमौर सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट मोहम्मद इस्माइल ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था....तो 1962 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर कांग्रेसी कैंडिडेट मोहम्मद अलीजान ने अमौर में विरोधियों को शिकस्त दे दिया था....वहीं 1967 और 1969 के चुनाव में यहां से प्रजा सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर हसीबुर रहमान ने जनता का भरोसा जीत लिया था.....1972 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर हसीबुर रहमान ने एक बार फिर अमौर में चुनाव जीत लिया था.... तो 1977 में अमौर सीट पर जनता पार्टी के टिकट पर चंद्रशेखर झा ने जनता का भरोसा हासिल कर लिया था......वहीं 1980 में कांग्रेसी कैंडिडेट मोईजुद्दीन ने अमौर सीट पर विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.....1985 में अमौर सीट पर ए जलील ने बतौर निर्दलीय कैंडिडेट विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लिया था......वहीं 1990 में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर ए जलील ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा था.....वहीं 1995 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट मुजफ्फर हुसैन ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था......2000 और 2005 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट अब्दुल जलील मस्तान ने अमौर सीट पर लगातार दो बार जीत का परचम लहराया था......2010 के विधानसभा चुनाव में अमौर सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट के तौर पर सबा जफर ने जीत हासिल कर सबको चौंका दिया था....वहीं 2015 के चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर अब्दुल जलील मस्तान ने जीत हासिल कर लिया था.....लेकिन 2020 के चुनाव में मजलिस कैंडिडेट अख्तरुल ईमान ने जीत का परचम लहराया था....