Uttar Pradesh

Ganja smuggling के आरोप में सुभासपा महासचिव Arrest, अब नेताजी खा रहे हैं जेल की हवाPunjabkesari TV

1 year ago

अक्सर चर्चाओं में रहने वाली ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा एक बार फिर चर्चा में है...इसबार ओपी राजभर की वजह से नहीं बल्कि पार्टी के एक दूसरे नेता की वजह से चर्चा में है...चर्चा में आने का प्रमुख कारण है नेता जी की गिरफ्तारी है... गिरफ्तारी भी इसलिए हुई है...क्योंकि नेता जी धरना प्रदर्शन जैसे मुद्दे पर नहीं बल्कि गांजे की तस्करी करते करते हुए पकड़े गए हैं...गिरफ्तार नेताजी ओपी राजभर के बहुत ही करीबी माने जाते हैं...सोशल मीडिया पर अक्सर उनके साथ अपनी फोटो अपलोड करते रहते है..अगर आप तस्वीरों में इन्हें नहीं पहचान रहे हैं तो पहचान लीजिए...ये हैं सुभासपा के प्रदेश महासचिव हैं.. जिन्हें जिले की स्वाट टीम ने गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है...हालांकि इस गिरफ्तारी के बाद सुभासपा की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है...