Lucknow:Mangesh की बहन के खुलासे पर चढ़ गए Akhilesh के तेवर,सपा मुखिया ने कह दी बड़ी बात |Encounter|Punjabkesari TV
3 months ago सुल्तानपुर डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद योगी सरकार को घेरने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस बार अपना रुख और साफ कर दिया है...; शुक्रवार को मंगेश यादव के परिवार को अपने लखनऊ स्थित आवास बुलाकर उनसे मुलाकात की...; बताया जा रहा है कि सुबह ही मंगेश के पिता राकेश यादव, मां शीला देवी और बहन प्रिंसी यादव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आवास पहुंचीं गई थीं... करीब 40 मिनट तक अखिलेश यादव ने मंगेश के परिवार से मुलाकात की...