Fatehpur: Journalist दिलीप सैनी की हत्या पर सियासत गरमाई, Akhilesh Yadav ने UP सरकार पर लगाए आरोपPunjabkesari TV
2 months ago फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड मामले में सियासत गरमा गई है. सपा के मुखिया ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए है. उन्होंने लिखा है, “कौन जाने ये सरकार है या गुनाह में हिस्सेदार है.उप्र में अतिभ्रष्ट शासन के चिराग़ के नीचे भ्रष्ट प्रशासन का अंधेरा नहीं, अंधेरगर्दी है. फ़तेहपुर में ANI के एक पत्रकार की चाकू-गोली मारकर की गयी ‘हत्या’, यूपी को भाजपा के शासनकाल में अंधेरनगरी बनाने में एक और काले अध्याय के रूप में जुड़ गयी है".