‘बस अड्डा तो दे नहीं पा रहे, कर रहे हैं Airport की बात’ Akhilesh के tweet से बंद हो गई बोतली !Punjabkesari TV
1 year ago माहौल चुनावी हो या ना हो...अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग समय-समय पर देखने को मिलती है...जो यूपी की राजनीति गलियारों में हलचल मचाने का काम बखूबी करती है...दरअसल, उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच एक वायरल वीडियो को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है...जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है...जिसमें कुछ लोग बदायूं बस स्टैंड की मांग कर रहे है...इस पर डिप्टी सीएम कह रहे है कि यहां बस अड्डा नहीं हवाई अड्डा बनवाएंगे...पहले आप इस वायरल वीडियो को देखिए....