Kannauj Railways Station Incident: हादसे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, SP नेता अखिलेश यादव का गंभीर आरोपPunjabkesari TV
2 months ago Kannauj Railways Station Incident: हादसे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, SP नेता अखिलेश यादव का गंभीर आरोप
#kannuj #kannaurailways #kannaujaccident #railways #kannaujnewshindi #railwayslintelnews #akhileshyadavonkannauj #yogiadityanath
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया था। यहां दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन के वेटिंग हॉल का लिंटर अचानक ढह गया। मलबे में दबे 23 घायलों को को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। वहीं, देर रात हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। इसमें दिख रहा है कि एक मजदूर नीचे काम कर रहा है। मजदूर हाथ में एक लंबी बल्ली लेकर छत के नीचे पहुंचता है। इसी दौरान बल्ली टकराने से शटरिंग खिसक जाती है और बांस-बल्लियों के साथ लिंटर नीचे गिर जाता है।