Akhilesh ने अपने नेताओं के लिए मांगा मंत्री पद?, कहा- हमारे नेताओं को मंत्री वाला package मिले !Punjabkesari TV
11 months ago Akhilesh ने अपने नेताओं के लिए मांगा मंत्री पद?, कहा- हमारे नेताओं को मंत्री वाला package मिले !
#Akhileshyadav #LucknowNews #UttarPradesh
सपा (sapa) मुख्यालय में समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्र सभा और यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के अध्यक्षों को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश (Akhilesh) ने आरोप लगाया कि सरकार पेपर लीक कराकर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.. यूपी में होने वाले कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि जो सपा से गए हैं वह भी शपथ लें..