Akhilesh Yadav का CM Yogi पर तंज, UP में Nazul भूमि विधेयक पर छिड़ी सियासी जंग ?Punjabkesari TV
5 months ago उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही भले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई.. लेकिन मानसून सत्र में योगी सरकार के नजूल संपत्ति अध्यादेश को लेकर सूबे की सियासत गर्म है.. बिल को सरकार विधानसभा में हंगामे और विरोध के बीच पास कराने में सफल रही, लेकिन उच्च सदन विधान परिषद में अध्यादेश अटक गया.. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही पक्ष के सदस्यों की सहमति नहीं होने के चलते सभापति ने अध्यादेश को प्रवर समिति में भेजा दिया.. जिस पर 2 महीने में प्रवर समिति अपनी रिपोर्ट देगी.. लेकिन इसके बावजूद भी इस बिल पर विपक्ष और सरकार के बीच छिड़ी सियासी जंग थमती नहीं दिख रही है.. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अब इस मामले में बड़ा तंज कस दिया है..