Uttar Pradesh

KCR की रैली में शामिल होंगे Akhilesh, केंद्रीय राजनीति में प्रवेश करने का पहला कदमPunjabkesari TV

2 years ago

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर फतह हासिल करने से समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं...; खुद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अब लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ‘थर्ड फ्रंट' की राजनीति का हिस्सा बनने को तैयार हैं...; केंद्र की इस राजनीति की शुरुआत अखिलेश यादव बुधवार को तेलंगाना में वहां के मुख्यमंत्री KCR यानी के. चंद्रशेखर राव की रैली में शामिल होकर करेंगे...; अखिलेश यादव खम्माम में तेलंगाना सरकार के ‘कांति वेलुगु' आई स्क्रीनिंग लांचिंग कार्यक्रम में वहां के मुख्यमंत्री KCR के साथ भागीदारी करेंगे...; इसके बाद अखिलेश यादव यहीं पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर सपा का केंद्रीय राजनीति में आगाज करेंगे...; सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अब पार्टी में यूपी में मुख्य विपक्षी दल सपा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की जिम्मेदार पूरी तरह से अखिलेश यादव की ही है...; अखिलेश यादव के इस कदम को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के क्रम में भाजपा के खिलाफ ‘थर्ड फ्रंट' के हिस्से के तौर पर देखी जा रही है...;  उससे पहले अब अखिलेश के दौरे पर राजनीति शुरू हो गई है...