Uttar Pradesh

अगर मेरी बात गलत हुई तो दे दूंगा इस्तीफा, MahaKumbh हादसे पर Akhilesh ने दावे के बीच क्यों कहा ऐसा ?Punjabkesari TV

1 month ago

 #akhileshyadav #upnews #mahakumbh #viralvideo

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ और उसमें मारे गए लोगों के आंकड़े जारी करने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर न‍िशाना साधा। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि न्‍यूज चैनल से मुझे पता चला कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया गया था। अखि‍लेश ने पूछा, तो यह हादसा कैसे हो गया? उन्‍होंने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम ब‍िरला से कहा कि अगर यह बात गलत है तो मैं रिजाइन आपको देना चाहता हूं।