Akash Anand पर एक्शन तो भड़के Akhilesh, कही ऐसी बात की बसपा ही नहीं भाजपा भी परेशानPunjabkesari TV
7 months ago लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई यानी बीते कल 6 बजे खत्म हो गई...लेकिन, रात होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती के एक फैसले ने यूपी की सियासत में बवंडर उठा दिया...ऐसा बवंडर की हर ओर बस यही चर्चा थी कि आखिर मायावती ने ऐसा फैसला क्यों लिया...दरअसल, बहन मायावती ने आकाश आनन्द को बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटा दिया, साथ ही कहा कि अब आकाश आनन्द मेरे उत्तराधिकारी भी नहीं हैं... मायावती ने कहा कि आकाश आनन्द में परिपक्वता की कमी है...जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर दी...