UP: क्या टूट जाएगा INDIA गठबंधन ?,तमतमाए Ajay Rai ने Akhilesh और Kejriwal को खूब सुनाया!Punjabkesari TV
1 month ago दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने कर दिया है. आयोग ने दोपहर करीब दो बजे प्रेस कॉफ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आगामी 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. दिल्ली के साथ ही यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होगा. इस उपचुनाव पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है...; दिल्ली चुनाव और यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है, "कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से दिल्ली में चुनाव लड़ रही है और हम वहां जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. मिल्कीपुर में हम अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को पूरा समर्थन देंगे.