Dalit युवक की मौत का मामला: परिजनों से मिले Ajay Rai, बोले- सरकारी नौकरी और 1 crore मुआवजा दे सरकार?Punjabkesari TV
2 months ago #ajayrai #akhilesh #Lucknow #aman #uppolice
लखनऊ में पुलिस हिरासत में मारे गए युवक अमन गौतम के परिजनों से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजे, सरकारी नौकरी और मामले की निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए।