Uttar Pradesh

Agra medical camp brijbhushan Punjab Kesari ने लगाया Free Medical Camp,late Mrs Swadesh Chopra जी की 9वीं पुण्यतिथि पर हुई आयोजितPunjabkesari TV

5 months ago

#FreeMedicalCamp #Agra #UPNews #PunjabKesari

 

पंजाब केसरी समूह द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच चिकित्सा शिविर का आयोजन आज आगरा के दयाल बाग क्षेत्र स्थित सेठ नेत्रालय पर किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित सरन सेठ ने मरीजों को निशुल्क नेत्र परीक्षण व परामर्श दिया...; दरअसल 07 जुलाई को पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर पंजाब केसरी ग्रुप ने मेडिकल कैम्प का आयोजन किया है। इस कैम्प के माध्यम से गरीबों व जरूरतमंद लोगों का निशुल्क इलाज मुहैया कराया गया। डॉ सुमित सर्न सेठ ने कहा कि पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा की धर्म पत्नी स्व.श्रीमती स्वदेश चोपड़ा नौवीं पुण्यतिथि पर हमें उनके नाम से जरूरतमंदों के लिए निशुल्क मेगा कैंप लगाने का अवसर मिला है। यही हमारी ओर से उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

NEXT VIDEOS