Uttar Pradesh

‘तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई...’, ठगों के फोन कॉल के बाद महिला की heart attack से मौतPunjabkesari TV

2 months ago

तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है...;1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे...; अगर आपको भी ऐसे फोन कॉल आए तो सावधान हो जाए... क्योंकि अब साइबर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है....जी हां, ताजा मामला प्रदेश के जनपद आगरा से सामने आया है.... जो बेहद ही हैरान करने वाला है.... क्योंकि डिजिटल अरेस्ट के इस मामले ने एक महिला की जान ले ली है....