Uttar Pradesh

UP: ऊंट-घोड़े की सवारी के साथ प्रवेश और जयकारों के साथ Agni Akhara का Maha Kumbh Camp में हुआ प्रवेशPunjabkesari TV

2 months ago

 #prayagraj #mahakumbha #upnews #agniakhada

श्री पंच अग्नि अखाड़ा का छावनी प्रवेश (पेशवाई) आरंभ हो गया है। अखाड़ा के संतों ने चौफटका स्थित अनंत माधव मंदिर में पूजन किया। पूजन के बाद यात्रा आरंभ हो गई है। महामंडलेश्वर संपूर्णानंद, सोमेश्वरानंद, वीरेंद्रानंद, शुक्लानंद रथ पर रखे चांदी के सिंहासन में विराजमान होकर चल रहे हैं।

जयकारा लगाते व पुष्पवर्षा करते हुए भक्तों का कारवां साथ-साथ बढ़ रहा है। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी। पहुंचेगी। त्रिवेणी बांध से यात्रा पांटून पुल पार करके सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर में प्रवेश करेगी। वहां अखाड़ा के शिविर में प्रवेश करके संत अपना डेरा जमाएंगे।

 

NEXT VIDEOS