Ghazipur के गदर में कौन मारेगा बाजी ? Mukhtar Ansari के नाम पर ध्रुवीकरण को दमखम लगा रही BJPPunjabkesari TV
6 months ago चौबीस के अंतिम चरण का चुनावी रोमांच यूपी में अपने चरम पर है...; ऐसे में मोदी की काशी के बाद इस चरण की हॉट सीटों में से एक गाजीपुर चर्चा के केंद्र में है...; जिसकी गांव-शहर की चौपालों से लेकर मीडिया के चैनलों तक में खूब चर्चाएं हैं...; इसकी मुख्य वजह पूर्व विधायक मरहूम मुख्तार अंसारी है...; जिसके नाम से सियासी दल चुनावी तड़का लगाकर जीत के सपने बुनते दिखाई दे रहे हैं...; जहां बीजेपी मुख्तार को माफिया के तौर पर आगे करके पूर्वांचल की चुनावी लड़ाई में ध्रुवीकरण करने का पुरजोर प्रयास कर रही है...; वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मुख्तार को गरीबों का मसीहा बताकर प्रचार कर रहे हैं...; और इस लड़ाई को गरीब बनाम सामंत वादियों के बीच कहकर वोट मांग रहे हैं...;