Uttar Pradesh

UP News: ‘बारूद के ढेर पर बैठी है दिल्ली-NCR वाले’, बांग्लादेशी रोहिंग्या के लिए विधायक ने कार्रवाई की मांग कीPunjabkesari TV

2 hours ago

#rohingya #bangladeshi #ghaziabadpolice #ghaziabadssp #rohingyanews #rohingyanews #upnews #ghaziabadnewshindi #ghaziabadasp #nrc #amitshah #homeminister #yogiadityanath  #upnews #uppolice #up #upnews #cmyogi #yogoadityanath #adityanath #adityanathyogi #cmup #upnews

दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश के बाद यूपी में भी बांग्लादेश  रोहिंग्या की पहचान के लिए गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक्टिव मोड में आ गए हैं। नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी इलाके में कथित बांग्लादेशियों की आईडी और आधार कार्ड चेक किया जिसमें ज्यादातर आईडी दिल्ली और बंगाल के मिले हैं। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि देश में मिलिट्री शासन लागू किया जाना चाहिए ताकि जो हमारे देश में घुसपैठ के घुस आए हैं उन्हें बाहर निकलने में मदद मिल सके।