Kushinagar : इंतजार में बैठी थी दुल्हन, देर तक नहीं पहुंचा पति, फिर जो खबर आई उससे लगा सदमाPunjabkesari TV
2 months ago कुशीनगर के खड्डा ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 साल के कन्हैया की नौतार जंगल की रहने वाली प्रेमशिला से शादी हुई. शादी का जश्न अभी रुका भी नहीं था कि खबर आई कि बाइक से घर लौट रहे कन्हैया और उसके साले बलीराम का खड्डा थाना इलाके के बंजारी पट्टी में एक्सीडेंट हो गया है.स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को तुर्कहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है.कन्हैया की हालत गंभीर है.इसके कुछ देर बाद डॉक्टर ने बताया कि कन्हैया की इलाज के दौरान मौत हो गई है.