Abdullah Azam के Passport मामले में सुनवाई कल, दो अलग-अलग पासपोर्ट बनवाने के है आरोपPunjabkesari TV
11 months ago #Rampur #AbdullahAzam #Azamkhan #Passportcase #UP #UP News
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग पासपोर्ट का मामला अदालत में विचाराधीन है.इस मामले में बचाव पक्ष की और से गवाह पेश किए जाने थे.लेकिन तारीख पर जब गवाह नहीं आए तो अदालत ने बचाव पक्ष के गवाहों को अदालत में हाजिर होने के लिए समन जारी कर दिए.