दुर्गा मां की मूर्तियों को बनाते हैं झांसी के अब्दुल खलील, अब्दुल खलील को पिता से विरासत में मिला है हुनरPunjabkesari TV
1 year ago नवरात्र शुरू होते ही हर हिन्दू परिवार में माँ दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना शुरू हो जाती है...पंडालों में मां की भव्य मूर्तियां शोभा पाने लगती है और दस दिनों तक श्रद्धालु भक्ति भाव
में डूबकर मां को हर तरह से मनाने में जुटे रहते हैं....लेकिन माता के भक्ति सिर्फ हिन्दू ही नहीं हैं...झांसी का एक मुस्लिम परिवार ऐसा है...जो पंडाल में जाकर मां की पूजा नहीं करता है
और न घर में कलश बैठाकर मां की आराधना करता है...फिर भी यह माता की सेवा में सालों से जुटा हुआ है...उनकी भक्ति और साधना ऐसी है कि कई पंडालों और घरों में मां दुर्गा इनके
हाथों की कलाकारी और भक्ति से शोभा पाती है...बता दें कि झांसी में सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल कायम करते हुए पिता द्वारा शुरू की गई परंपरा को बेटा पूरा करने में लगा है...नगर के
प्रमुख स्थानों पर सजने वाली मां दुर्गा की मूर्तियां को पहले मूर्तिकार अब्दुल खालिक तैयार करते थे...अब उस परंपरा को आगे ले जाने का दायित्व उनका बेटा अब्दुल खलील निभा रहा हैं...