Mukhtar Ansari के कब्र के पास से गुजरी कैदी वैन, लोग खड़े होकर देखने लगे | Breaking NewsPunjabkesari TV
7 months ago हर नाके पर मुस्तैद पुलिस... और कब्रिस्तान के पास खड़े होकर कैदी वाहन को निहारते ये लोग... जिसमें सवार है अब्बास अंसारी, वो अब्बास अंसारी जिसके पिता की कभी यूपी के पूर्वांचल में तूती बोलती थी...लेकिन, जैसे ही यूपी की सियासत में उलटफेर हुआ तो, क्या बाहुबली... क्या माफिया... सबकी हवा निकल गई...जिसकी एक तस्वीर देखने को मिली यूपी के गाजीपुर जनपद में...जहां कई महीनों से जेल में बंद मुख्तार के बेटे और मऊ सदर सीट से विधायक अब्बास अंसारी को पैरोल खत्म होने के बाद फिर से जेल भेज दिया गया...