Uttar Pradesh

Amethi: ‘5 पीपल आर गोइंग टू डाई’, स्टेटस लगाकर बुलेट से मंदिर गयाPunjabkesari TV

3 months ago

साल 2024, तारीख 2 जुलाई और जिला हाथरस...जहां बाबा भोले के सत्संग में मौत ने ऐसा तांडव किया की, प्रवचन स्थल से लेकर अस्पताल तक लाशें बिछ गई...121 लोगों के शव को देख हर ओर चीख पुकार मच गई, लोग बेहवास होकर अपनो को तलाश रहे थे... पुलिस लोगों की मदद कर रही था... इस बीच बाबा भोले मौका देख वहां से अपने काफिले के साथ आश्रम की ओर निकल लिए, यां क्यूं कहे निकाल दिए गए... जिसके बाद इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में बाबा को लेकर बवाल शुरू हो गया...और मांग होने लगी की नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा की जल्द गिरफ्तार हो...