600 साल पुराने मंदिर में 36 साल बाद हुई पूजा, मुस्लिमों से तंग आकर घर छोड़कर गए थे हिन्दू !Punjabkesari TV
8 days ago यूपी का संभल...जहां 46 साल बाद मिले मंदिर का ताला तोड़कर पूजा- अर्चना शुरु की गई थी...संभल में मिले वर्षों पुराने मंदिर का मामला अभी पुराना भी नहीं हुआ है...अब इस तरीके का मामला मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर कस्बे से सामने आया है...जहां 600 साल पुराने मराठा काल के शिव मंदिर में 36 साल बाद योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने सैकड़ों लोगों के साथ पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना का काम शुरु किया है...मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मंदिर के आस-पास तैनात रही....