31 साल बाद घर लौटा युवक, स्कूल जाते समय हुआ था अगवा, परिजन हुए खुशPunjabkesari TV
1 month ago #Young_man_Return_After_31_years #Uttarpradesh_news #UP_news
साहिबाबाद से 31 साल पहले अगवा किया गया युवक घर लौटा तो परिजनों के चेहरे पर खुशी छा गई. जानकारी के मुताबिक, किडनैपर उसे राजस्थान के जैसलमेर ले गए और उसके साथ दासों जैसा व्यवहार किया गया. उसको बंधक बनाकर उससे काम करवाया जाता था.