Uttar Pradesh

कहानी...जिसने 22 साल बाद खोए बेटे को परिवार से मिलाया, Jammu- Kashmir की वादियों में खो गया बचपन...Punjabkesari TV

15 hours ago

यूपी के बरेली जिले के नवाबगंज कस्बे का रहने वाला छोटन 22 साल पहले जम्मू-कश्मीर में अपने परिवार से बिछड़ गया था आखिरकार अपनों से फिर मिला है. भावुक करने वाले इस मिलन के दौरान पूरे परिवार की आंखों में आंसू थे. इस खुशी के मौके पर छोटन और उसके परिवार ने अजमेर शरीफ में चादरपोशी कर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया.

NEXT VIDEOS