Uttar Pradesh

Rampur: चोरी करने गए चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा:हाथ बांधकर की पिटाई, पुलिस ने भेजा जेलPunjabkesari TV

3 months ago

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है....इसमें गांव वालों द्वारा पकड़े गए दो चोरों के हाथ बांधकर पिटाई की जा रही है....यह वीडियो रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है...यहां पर गांव में चोरी करने गए दो चोर युवकों को लोगों ने पड़कर उनके हाथ बांधकर उनकी बुरी तरह पिटाई की....दोनों को कोतवाली मिलक थाना ले गए.....जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया.....