Basti : मुस्लिम लड़के की छेड़खानी से आजिज आकर किशोरी ने मौत को लगाया गलेPunjabkesari TV
1 month ago #bastinews #upcrimenews #bastipolice #uttarpradeshpolice
रूधौली थाना क्षेत्र के अठदेऊरा गांव निवासी 17 साल की किशोरी से विशेष समुदाय का नफीस पिछले दो सालों से फोन पर बात करता था...किशोरी को परेशान करता था....नफीस की कई और शादी भी फिक्स हो गई थी, इसके बावजूद आरोपी किशोरी से लगातार बात करने की जिद को लेकर उसे तंग करता था....किशोरी ने उसे बार-बार मना किया लेकिन वह मान नहीं रहा था...जिसके बाद किशोरी युवक की हरकतों से इतना परेशान हो गई थी कि उसने अपना ही जीवन समाप्त कर दिया....