National

Zakir Hussain Passes Away News: ‘उस्ताद’ को क्यों याद किया जाना चाहिए? Tabla Player | Latest NewsPunjabkesari TV

1 month ago

एक शख़्स जब उसकी उंगली तबले पर चलीं तो लगा कि, वो अपने पेशे में तल्लीन हो गया... उलझे बालों के साथ उसने दुनिया जीत ली... जाति, धर्म, भेदभाव से परे जाकर ख़ुद को स्थापित किया... जिसे हर एक लेखक ने, हर एक कवि ने, एक एक शायर ने अपनी कहानियों, कविताओं, शायरियों में एक हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल की तरह पेश किया... उस शख़्स से उसने भी अतह प्रेम किया... जिसके अंदर काफी धार्मिक मतभेद उभरे... उस शख़्स का जाना संगीत की दुनिया में एक युग का अंत कर गया... उस्ताद हमारे बीच नहीं रहे... दुनियाभर में अपने तबले की धुन से लोगों का दिल जीतने वाले, तबले की धुन में किसी को भी गुमा देने वाले विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है... अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उन्होंने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली...