National

Uttar Pradesh Nazul Bill: अपनों से तकरार, बैकफुट पर आएगी Yogi सरकार? Keshav Prasad Maurya | CongressPunjabkesari TV

4 months ago

देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस वक्त कयासों का अंबार लगा हुआ है... माना जा रहा है कि, बीजेपी बनाम योगी की ठनी चल रही है... ये चिंगारी अभी कुछ ही वक्त पहले हुई लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में फूटी थी... जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, संगठन सरकार से बड़ा है... मतलब, योगी की सरकार से बीजेपी बड़ी है... हालांकि, इसके बाद बीजेपी के कई लीडर्स ने इस मुद्दे पर मिट्टी भी डालने का काम किया... लेकिन, फिर भी वो दफन हो न सका... यूपी सरकार में चल रही खटपट उस दिन जगजाहिर हो गई... जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के आला कमान से मिलने जा पहुंचे... तो वहीं, उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में नजूल संपत्ति विधेयक पेश कर दिया... जिस पर योगी को बड़ा झटका लगा... योगी की कैबिनेट ने ही इस बिल का विरोध किया... हालांकि, बिल को विधानसभा से तो पास कर दिया गया है... जिसके बाद इस बिल को विधान परिषद और सेलेक्ट कमेटी के संज्ञान में रखा गया है... इस बिल को योगी कैबिनेट ने किस नजरिए से देखा और क्या निर्णय लिया और अभी इस बिल का क्या हुआ?... सुनिए, योगी कैबिनेट के मंत्री धर्मपाल सिंह बता रहे हैं...