Uttarakhand के Uttarkashi में निर्माणाधीन Silkyara Tunnel में फंसे थे 41 Workers, अब शेयर किए VideosPunjabkesari TV
1 year ago Uttarakhand के Uttarkashi में Tunnel हादसे में फंसे मजदूरों ने 17 दिनों तक जिस प्रकार से अनुशासन दिखाया, वह महत्वपूर्ण था. उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों ने 17 दिन बाद नया सवेरा देखा हो, लेकिन वे एक बार फिर वापस लौटने की बात कर रहे हैं. फंसे 41 मजदूरों में एक गब्बर सिंह नेगी भी थे, जिन्होंने इस घटना के दौरान फंसे मजदूरों को सकारात्मक बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाई. उस 17 दिन को याद करते हुए गब्बर सिंह नेगी ने बताया कि “हमने 16-17 घंटे से कुछ खाया नहीं था और हमें खील, चने, बादाम, काजू आदि हवा फेंकने वाले पाइप से पहुंचाया जाता था.”