क्या बंद हो जाएगी Paytm Bank?, RBI ने क्यों लिया एक्शन?, UPI और वॉलेट का क्या होगा?, समझिए पूरी कहानीPunjabkesari TV
10 months ago इन दिनों पेटीएम काफी सुर्खियों में है... सुर्खियों की वजह है RBI का वो आदेश जिसमें पेटीएम बैंक को 29 फरवरी के बाद किसी भी तरह के लेनदेन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है... जिसके बाद से पेटीएम के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं... पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ RBI के इस सख्त एक्शन के बाद से कंपनी का शेयर दो दिन में करीब 36 फीसदी तक गिर चुका है...; इसके बाद से सिर्फ निवेशक ही नहीं, बल्कि पेटीएम के ग्राहक भी डरे हुए हैं कि वॉलेट में पड़े उनके पैसों का क्या होगा... ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या पेमेंट्स बैंक बंद हो जाएगी?, क्या पेटीएम वॉलेट में फसा पैसा वापस नहीं मिलेगा?, अगर आप के अंदर ये सवाल घूम रहे हैं... तो जरा ठहरिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक का अब क्या होगा?