UP के Meerut में Snake Murder Case: पत्नी ने प्रेमी संग की पति की ह*त्या, फिर सांप से डसवाया | CrimePunjabkesari TV
1 day ago ये मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है. यहां रहने वाले अमित की शादी रविता से लगभग आठ साल पहले हुई थी. अमित मजूदरी का काम करता था और इन दोनों के तीन छोटे बच्चे भी हैं. अमित का एक दोस्त अमरदीप जो उसी गांव का निवासी है टाइल्स लगाने का काम करता है. उसका अमित के घर आना जाना था. इस दौरान अमित की पत्नी रविता के साथ अमरदीप के नाजायज संबंध हो गए. ठीक सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह हीं एक बार फिर से एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी.