National

“BJP President के Election में देरी क्यों?”, सवाल पर RSS ने दिया चौंकाने वाला जवाब! | Arun Kumar RSSPunjabkesari TV

1 day ago

बीते एक लंबे वक़्त से घूम-फिरकर एक ख़बर हमारे सामने बार-बार आ जाती है कि, मौजूदा वक़्त में देश की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा?... बीती 20 जनवरी 2020 को जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था... सितम्बर 2022 में उनके कार्यकाल को बढ़ाकर 2024 तक कर दिया गया था... लेकिन, अब 2025 का तीसरा महीना मार्च चल रहा है और अभी तक बीजेपी ने अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाया है... नड्डा, ख़्वाह-मख़्वाह अपने कंधों पर कभी भी छिन जाने वाली ज़िम्मेदारी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष को लादे-लादे फिर रहे हैं... सवाल है कि, आख़िर कब तक यूं ही जेपी नड्डा कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे?... बीजेपी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं कर रही है?... आख़िर, रास्ते का रोड़ा बन कौन रहा है?... ऐसा माना जाता है कि, पूरी बीजेपी में होता वही है जो संघ यानी कि, RSS चाहता है... तो क्या RSS और बीजेपी के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कोई ठोस सहमति नहीं बन पा रही है... या बीजेपी ज़िद पर अड़ी हुई है... या फिर RSS अपनी बात मनवाने पर अड़ा है... ये ऐसे सवाल हैं, जिनके कोई सिर-पैर नहीं हैं, जो खबरों में कहीं भी तैरते फिर रहे हैं... ऐसा ही एक सवाल जब RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के पास पहुंचा तो सुनिए कि, उन्होंने क्या जवाब दिया?...