US Deportation: America से Panama भेजे गए Indian migrants ने लगाई मदद की गुहार,भड़की Congress |TrumpPunjabkesari TV
5 hours ago अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों पर... अपनी कार्रवाई तेज करने के बीच... एक खबर को लेकर... भारत में बवाल मच गया हैं... अभी तक अमेरिका में अवैध रूप से गए भारतीय प्रवासियों को... अमेरिकी सेना के विमान से... भारत भेजा जा रहा था... जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे जत्थे में... कुल मिलाकर अब तक 332 अवैध भारतीय अमेरिका से निकाले भी जा चुके हैं... लेकिन इस बार अमेरिका ने... अवैध प्रवासियों को भारत भेजने की जगह... पनामा भेज दिया गया हैं... जहां पनामा भेजे जाने पर... कुछ प्रवासियों ने जिस होटल में वे रुके हैं... वहां से मदद की गुहार लगाई हैं...