Panama Canal: पनामा पर कंट्रोल क्यों चाहते हैं Donald Trump?Jose Raul Mulino ने जताया विरोध |AmericaPunjabkesari TV
1 month ago 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. उससे पहले ही वो कई देशों से पंगे ले चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने भारत, कनाडा, चीन, मैक्सिको जैसे देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही थी. फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दे दिया, लेकिन अब उन्होंने पनामा और ग्रीनलैंड को धमकी दी है. इससे पनामा और ग्रीनलैंड की टेंशन बढ़ गई है.