Hathras Stampede Case Update: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, फिर बाबा पर चुप्पी क्यों बरकरार ?Punjabkesari TV
5 months ago हाथरस में मंगलवार 2 जुलाई को जो कुछ हुआ, वो बेहद ही भयावह था... मौत की तरफ दौड़ लगाते लोग और पूरी घटना में मूकदर्शक बने आयोजक... ऐसा लगा, जैसे दौड़ती मौतों पर काबू का कोई इंतजाम ही नहीं किया गया हो... आयोजक के तौर पर इस घटना का मुख्य जिम्मेदार देवप्रकाश मधुकर को बनाया गया... हादसे के बाद कुछ गिरफ्तारियां भी हुई... मगर देवप्रकाश मधुकर का अता पता नहीं था... जिसके बाद मधुकर पर एक लाख का इनाम रखा गया... उत्तर प्रदेश पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए मधुकर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया... हालांकि भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने ये दावा किया है कि मधुकर ने सरेंडर किया है... एपी सिंह के मुताबिक मधुकर का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था... अस्पताल में ही यूपी पुलिस को बुलाकर मधुकर का सरेंडर कराया गया... वकील ने कही कि मधुकर हार्ट का मरीज है, हालात स्थिर होने पर पुलिस को सौंपा गया...