National

Donald Trump की जीत के बाद, बांग्लादेश में पूर्व PM हसीना की वापसी ! | US Election Result 2024Punjabkesari TV

2 hours ago

अमेरिका में कभी तख्तापलट नहीं हुआ है...क्योंकि वहां अमेरिकी दूतावास नहीं है...ये शब्द है चिली की राष्ट्रपति मिशेल बेचलेट के... इन शब्दों के पीछे की वजह है अमेरिका का सुपर पावर होना... अमेरिका पूरी दुनिया में अपने हिसाब से सरकार चलाता है.... अपने विरोधियों को अमेरिका किसी देश की सत्ता में या तो काबिज नहीं होने देता है या सत्ता से हटा देता है...यही कारण है कि अमेरिकी चुनावों पर पूरी दुनिया की नजर बनी रहती है... अमेरिका में हाल ही मे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए है... जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी हुई है..... डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से जहां एक ओर दुनिया के कई देश उनकी वापसी को समर्थन दे रहें है...तो वहीं कुछ देशों में उनकी वापसी को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई है... हालांकि ट्रंप ने अपने पूरे प्रचार में दुनियाभर में शांति स्थापित करने की बात कही है...ट्रंप की वापसी से जहां एशिया में स्थिरता की उम्मीद जताई जा रही है.. तो वहीं पड़ोसी बांग्लादेश में युनुस सरकार ट्रंप की वापसी को लेकर चिंतित है...ट्रंप की वापसी पर शेख हसीना के समर्थकों ने भी हसीना की वापसी की उम्मीद बांध ली है... क्या बांग्लादेश में फिर से सत्ता परिवर्तन होंगा...आइए जानते है.....