क्यों Crash हो गया शेयर बाज़ार, India से क्यों भाग रहे Foreign Investors? | Stock Market | EconomyPunjabkesari TV
1 month ago ग़ौरतलब है कि, हमारे देश के शेयर बाज़ारों में बीती 28 फ़रवरी को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है... सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही क्रैश कर गए... ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका और कमज़ोर ग्लोबल संकेतों के चलते निवेशकों ने जमकर बिक्री की है... ऐसे समझिए कि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,420 अंक गिरकर 73,192.35 पर बंद हुआ था... वहीं, निफ्टी भी 418 अंक या 1.86 फ़ीसदी का गोता लगाकर 22,126.35 के लेवल पर बंद हुआ था... ये गिरावट इतनी तेज थी कि, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू 28 फ़रवरी को दिनभर में क़रीब 8.85 लाख करोड़ रुपए कम हो गई थी... और सबसे हैरत-अंगेज़ बात ये है कि, इसके साथ ही निफ्टी ने अब गिरावट के मामलों में 29 सालों का नया रिकॉर्ड बना लिया है... ये जानिए कि, 1996 के बाद ये पहली बार है कि, जब निफ्टी लगातार 5वें महीने गिरावट के साथ बंद हुआ है... इस बीच बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप भी 28 फ़रवरी को 2 फ़ीसदी से अधिक टूट गए थे... यहां तक कि, सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं... इन लाल निशानों में शेयर बाज़ारों में भूचाल ला दिया है... हर कोई अब इनकी चर्चा कर रहा है... आईटी और टेलीकॉम इंडेक्स तो 4 फ़ीसदी से अधिक टूट गए थे... मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि, शेयर बाज़ार में 28 फ़रवरी की गिरावट के पीछे 4 मुख्य कारण हैं...