BJP On Rahul Gandhi: OCCRP Report में ऐसा क्या, जिस पर Sambit Patra ने Rahul को कह दिया 'Traitor'?Punjabkesari TV
2 months ago संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है.... हालांकि, ये सत्र शुरू से ही हंगामे की भेंट चढ़ गया है... और कार्यवाही बार-बार स्थगित की जा रही है.... सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही में.... बाधा डालने का आरोप लगाया है.... वहीं, गौतम अडानी मुद्दे पर बहस को लेकर... विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है.... इस बीच, बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने.... 5 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा....संबित पात्रा ने उन पर देश को अस्थिर करने के लिए... जॉर्ज सोरोस सहित विदेशी ताकतों से हाथ मिलाने... का आरोप लगाया है....