National

Congress से क्यों ख़फ़ा हैं ‘INDIA’ के सहयोगी?, क्या अब नेतृत्व करेंगी West Bengal CM Mamata Banerjee?Punjabkesari TV

1 month ago

लोक सभा चुनाव से पहले देश की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से अस्तित्व में आया विपक्षी ब्लॉक ‘इंडिया’ में अब खुलकर मतभेद सामने आने लगे  हैं... पश्चिम बंगाल की तेज तर्रार मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने जैसे ही विपक्षी ब्लॉक ‘इंडिया’ की लीडरशिप पर अपना दावा ठोका तो मानो देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस बिलबिला उठी... और ममता के विरोध में खुलकर सामने आ गई... कांग्रेस को ये बात हजम नहीं हुई... हालांकि, ममता बनर्जी के दावे को लोकसभा में यूपी का राजनीतिक किला फतह करके आए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का समर्थन जरूर मिला है... साथ ही बिहार में विपक्ष की अहम भूमिका निभा रही राष्ट्रीय जनता दल ने अपने मुखिया लालू प्रसाद यादव को विपक्षी ब्लॉक ‘इंडिया’ का शिल्पकार माना है...