National

New Waqf amendment bill 2025: वक्फ बिल संसद में पारित, मुसलमानों को क्या फायदा? | BJP | INCPunjabkesari TV

12 hours ago

वक्फ बिल पास होने के बाद से मुसलमान देशभर में इस बिल का विरोध कर रहें हैं..लेकिन एक ओर जहां वक्फ बिल का विरोध हो रहा है तो दूसरी ओर इस बिल के समर्थन में भी कुछ मुसलमान दिखे.. इस बिल पर मुसलमानों में भी दो राय बनी हुई है...सत्ता पक्ष के सांसदों ने सदन के पटल पर कहा कि एक ओर जहां इस बिल का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो मुसलमानों में दलित और पीछड़े है तो दूसरी ओर मुसलमान महिलाओं को भी वक्फ बोर्ड में भागीदारी मिलेगी..