National

किसको कितना Heavy Weight? किसको Accept करेगी Modi Cabinet? PM Narendra Modi oath-taking ceremonyPunjabkesari TV

6 months ago

लोक सभा चुनाव 2024 में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छूने से चूक गई है... ये ऐसा चुनाव हुआ है... जिसमें सत्ता पक्ष, विपक्ष और पब्लिक तीनों ख़ुश नज़र आ रहे हैं... छोटे दलों की भागीदारी ज़्यादा बढ़ गई है... 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी 240 सीटों पर सिमट कर रह गई है... बहुमत किसी को भी नहीं मिला है... हां, बीजेपी लेकिन, सबसे बड़े दल के रूप में निकलकर सामने ज़रूर आई है... इस वजह से उसने अपने एनडीए अलायंस का साथ पाकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है... 7 जून को पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई... जिसमें सर्वसम्मति से कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया... जिसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया... मतलब साफ है... मोदी 3.0 की सरकार तैयार है...