कौन हैं D. Purandeswari ? जो बनेंगी अगली LokSabha Speaker? | Modi Cabinet 3.0 Update | NDA | TDPPunjabkesari TV
6 months ago 024 का लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है, चुनावी नतीजे सामने आने के बाद मोदी मंत्रीमंडल 3.0 का गठन हो चुका है... बीती रात विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया... जो CCS मंत्रालय है वो सभी बीजेपी ने अपने पास रखा है... मंत्रिमंडल के बंटवारे के बाद अब सबकी निगाहें लोकसभा स्पीकर के पद पर जाकर टिक गई है... कि आखिरकार मोदी मंत्रिमंडल 3.0 का लोकसभा स्पीकर कौन होगा... TDP कई लोकसभा स्पीकर का पद मांग चुकी है... ऐसे में लोकसभा स्पीकर के लिए डी पुरंदेश्वरी के नाम की चर्चा जोरो-शोरों से है... इस बार मोदी सरकार नहीं बल्कि NDA सरकार है... तमाम कयासों के बीच इस बार लोकसभा का स्पीकर का पद किसकी झोली में जाता है. ये देखना दिलचस्प होगा... BJP खुद भी यह पद अपने ही पास बरकरार रखने की कोशिश में जुटी हुई है. इसके लिए आंध्र प्रदेश की भाजपा अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी का नाम आगे किया गया है, जिस पर नायडू भी सहमत हो सकते हैं... नायडु इसलिए सहमत हो सकते हैं क्योंकि डी पुरंदेश्वरी चंद्रबाबु नायडु की पत्नी की बहन हैं... बीजेपी यहां एक तीर से दो निशाने लगा रही है... पद भी बीजेपी के पास रहेगा और इधर नायडु खी खुश रहेंगे... इधर I.N.D.I.A ब्लॉक ने भी कहा है कि स्पीकर पद TDP के पास जाता है, तो वे समर्थन देने तैयार हैं... बता दें कि मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल में राज्सथान के कोटा से सांसद रहे ओम बिड़ला ने स्पीकर की कुर्सी संभाली थी... माना जा रहा है कि इस बार भी इनकी दावेदारी प्रबल है... आइए जानते हैं कि आखिरकार कौन हैं डी. पुरंदेश्वरी, जिनका नाम लोकसभा स्पीकर के सियासी गलियारों में छाया हुआ है